राजस्थान SDM थप्पड़ कांड : आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इसके बाद पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

नरेश मीणा

राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को रविवार को देवली के अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवली के ग्राम न्यायालय में हुई पेशी के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष मीणा ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामला समरावता गांव का है, जहां देवली उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। डीसीपी रघुवीर सिंह ने बताया कि नरेश कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रविवार को देवली न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने आरोपी को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

End Of Feed