Cyclone Biparjoy Updates: अगले 12 घंटे काफी अहम, गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान में भारी बारिश शुरू, IMD ने किया अलर्ट

Cyclone Biparjoy Updates: मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 16 जून की रात दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक गहरे डिप्रेशन में कमजोर हो गया है। अब यह 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाला तूफान है।

राजस्थान के उदयपुर में भारी बारिश

Cyclone Biparjoy Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर खास अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ की तटीय इलाकों में भयंकर तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का राजस्थान में असर दिखेगा। शनिवार सुबह राजस्थान के उदयपुर में भयानक बारिश भी शुरू हो गई। इस दौरान हवाएं भी काफी तेज थीं। मौसम विभाग ने राजस्थान में बिपरजॉय के कारण भारी से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 16 जून की रात दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक गहरे डिप्रेशन में कमजोर हो गया है। अब यह 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाला तूफान है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों के दौरान इसके एक डिप्रेशन में और कमजोर होने की उम्मीद है।

गुजरात में 4600 गांव प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात में काफी नुकसान हुआ है। गुजरात सरकार की ओर से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों के करीब 4600 गांव प्रभावित हुए हैं। वहीं अब तक 581 पेड़ों के गिरने की सूचना है और 5120 बिजली के खंभे भी गिर गए हैं। चक्रवात के कारण गुजरात के तीन हाईवे को बंद करना पड़ा है। वहीं, एनडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लैंडफॉल से पहले दो लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद कोई जनहानि नहीं हुई है। करीब 24 जानवरों की मौत हई है और 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

End Of Feed