राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा पहुंचे सचिन पायलट, गहलोत को लेकर क्या-क्या कहा पढ़ें
Rajesh Pilot Death Anniversary : राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट नेहमला बोला और कहा कि, वो मुझसे बड़ी हैं, लेकिन मैंने कभी अपनी भाषा की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। इसके बाद वे बोले कि, मैं तो 365 दिन उनका विरोध करता हूं।
सचिन पायलट।
Rajesh Pilot Death Anniversary : राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्य पर अटकलों का दौर चल रहा है। आज दौसा पहुंचकर उन्होंने अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना ही उन पर शब्दभेदी बाण चलाए। पायलट ने कहा कि, यदि हम गरीबों की मदद करते हैं तो केंद्र के लोग बोलते हैं कि, खजाने का दिवाला निकल जाएगा और यहां के लोग बोलते हैं कि, नौजवानों की मदद की तो मानसिक दिवालियापन हो जाएगा. अगर हमने कोई मांग उठाई है तो वो लोगों के लिए है।
गहलोत पर बैक टू बैक अटैक
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट नेहमला बोला और कहा कि, वो मुझसे बड़ी हैं, लेकिन मैंने कभी अपनी भाषा की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। इसके बाद वे बोले कि, मैं तो 365 दिन उनका विरोध करता हूं। इसके बाद अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि, खान आवंटित होती है और निरस्त होती है, लेकिन खान आवंटित तो हुई थी ना और किसने की ? बता दें कि, गहलोत ने बीते दिनों कहा था कि, जो खान दी गई थी, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। भाषण के अंत में पायलट ने गहलोत के बयाना को दोहराया और कहा कि, 'हर गलती की कीमत सजा मांगती है. मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि आज नहीं तो कल सबको न्याय मिलेगा।'
पेपर धांधली मामले पर मुखर होकर बोले
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में धांधली के मामले में गहलोत ने एक बयान दिया था। जो बाद में काफी सुर्खियों में रहा। उन्होंने कहा था कि, 'हर गलती सजा मांगती है।' इसी बयान को दोहराते हुए आज पायलट ने भी कहा कि, रीट का मुद्दा बड़ा है। हम उसकी तह तक जाना चाहते हैं। हर गलती कीमत मांगती है, जिन्होंने गलती की है उनको कीमत देनी पड़ेगी।
प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम
राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम भी आयोजित था। बता दें कि, 11 जून 2000 को राजेश का सड़क हादसे में निधन हो गया था। बताते हैं कि, वे उसी दिन अपने लोकसभा क्षेत्र दौसा का दौरा करने के लिए जा रहे थे। यहां से जयपुर जाते समय भंडाना में सड़क हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई थी उसके बाद से ही दौसा में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स ने बाद में बदले कपड़े, बांद्रा से ली थी ट्रेन, अब तक घूम रहा आजाद
Jammu and Kashmir: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, 38 लोगों में पाए गए लक्षण; प्रशासन हाई अलर्ट पर
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को आज मिलेगा 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited