राजेश पायलट की पुण्‍यतिथि पर दौसा पहुंचे सचिन पायलट, गहलोत को लेकर क्‍या-क्‍या कहा पढ़ें

Rajesh Pilot Death Anniversary : राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट नेहमला बोला और कहा कि, वो मुझसे बड़ी हैं, लेकिन मैंने कभी अपनी भाषा की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। इसके बाद वे बोले कि, मैं तो 365 दिन उनका विरोध करता हूं।

सचिन पायलट।

Rajesh Pilot Death Anniversary : राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्‍य पर अटकलों का दौर चल रहा है। आज दौसा पहुंचकर उन्‍होंने अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्‍होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना ही उन पर शब्‍दभेदी बाण चलाए। पायलट ने कहा कि, यदि हम गरीबों की मदद करते हैं तो केंद्र के लोग बोलते हैं कि, खजाने का दिवाला निकल जाएगा और यहां के लोग बोलते हैं कि, नौजवानों की मदद की तो मानसिक दिवालियापन हो जाएगा. अगर हमने कोई मांग उठाई है तो वो लोगों के लिए है।

गहलोत पर बैक टू बैक अटैक

राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट नेहमला बोला और कहा कि, वो मुझसे बड़ी हैं, लेकिन मैंने कभी अपनी भाषा की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। इसके बाद वे बोले कि, मैं तो 365 दिन उनका विरोध करता हूं। इसके बाद अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्‍होंने कहा कि, खान आवंटित होती है और निरस्त होती है, लेकिन खान आवंटित तो हुई थी ना और किसने की ? बता दें कि, गहलोत ने बीते दिनों कहा था कि, जो खान दी गई थी, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। भाषण के अंत में पायलट ने गहलोत के बयाना को दोहराया और कहा कि, 'हर गलती की कीमत सजा मांगती है. मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि आज नहीं तो कल सबको न्याय मिलेगा।'

पेपर धांधली मामले पर मुखर होकर बोले

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में धांधली के मामले में गहलोत ने एक बयान दिया था। जो बाद में काफी सुर्खियों में रहा। उन्‍होंने कहा था कि, 'हर गलती सजा मांगती है।' इसी बयान को दोहराते हुए आज पायलट ने भी कहा कि, रीट का मुद्दा बड़ा है। हम उसकी तह तक जाना चाहते हैं। हर गलती कीमत मांगती है, जिन्होंने गलती की है उनको कीमत देनी पड़ेगी।

End Of Feed