Rajgarh News: मंदिर में की चोरी, पकड़े गए तो पुलिस के साथ जाकर माता से मांगी माफी, कहा- 'बड़ी गलती हो गई'

Rajgarh News: कुछ दिन पहले राजगढ़ स्थित जालपा माता मंदिर में चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने चोरों के पास से मंदिर परिसर में चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।

Rajgarh News

चोरी के बाद आरोपियों ने मंदिर में मांफी माफी

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां तीन चोरों ने एक मंदिर से चोरी की। जब पकड़े गए तो उन्हें अपनी गलती का भी अहसास हुआ, जिसके बाद तीनों चोरों ने पुलिस के साथ मंदिर जाकर काफी मांगी और भगवान के सामने चोरी न करने का संकल्प भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि मामला राजगढ़ के जापला माता मंदिर का है।

दरअसल, कुछ दिन पहले राजगढ़ स्थित जालपा माता मंदिर में चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में ही प्रेसवार्ता का आयेाजन किया। इसी दौरान चोरों ने राजगढ़ एसपी से विनती की कि उन्हें दोबारा मंदिर के अंदर ले जाया जाए, हमने बड़ी भूल हुई है और माफी मांगना चाहते हैं।

पंडित जी ने करवाया संकल्प

इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को हथकड़ी के साथ मंदिर के अंदर ले गई, जहां आरोपियों ने मां जापला के समक्ष बैठकर माफी मांगी और दोबारा कभी भी गलती न करने की कसम खाई। इस दौरान मौजूद पंडित जी ने तीनों आरोपियों को कभी चोरी न करने का संकल्प भी दिलाया। बता दें, चोरों ने मंदिर की दानपेटी, लाउडस्पीकर, माइक सेट सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मंदिर समिति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के टांडी गांव के रहने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।।।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मकरंद काले author

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited