Rajgarh: जब बेटी का घर बचाने की खातिर रोने लगे SDM , कलेक्टर के नोटिस पर झलका दर्द
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पदस्थ एसडीएम को कलेक्टर ने कारण बताओ का नोटिस जारी किया है जिसके बाद वह भावुक हो गए और रोने लगे। एसडीएम ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का घर बर्बाद हो रहा है और उन्हें ही नोटिस थमाया जा रहा है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में तैनात SDM संजय उपाध्याय का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वह फूट फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एसड़ीएम अपनी बेटी का घर बचाने के चक्कर में SDM साहब को खुद भी कारण बताओ नोटिस मिल गया है। एक वीडियो में संजय गोली मारने की धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने उन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
एसडीएम ने दी सफाई
हालांकि यह वीडियो दो साल पुराना बताया जा रहा है जिसमें एसडीएम संजय उपाध्याय कह रहे हैं, 'वो महिला मेरी बेटी का घर बर्बाद कर रही है। उसको सजा ना देकर मेरे से जवाब मांगा जा रहा है। वो महिला बार-बार मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराती रहती है कि मेरी वजह से उसकी शिकायत पर एक्शन नहीं हो रहा है। जबकि आईजी स्तर पर दो बार उसकी शिकायत पर जांच हो चुकी है। उसने उल्टा मेरी बेटी को जनवरी 2021 में रात को घर में घुसकर मारा था। जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई और अभी कोर्ट में मेरी बेटी की गवाही भी चल रही है।'
वीडियो दो साल पुराना!
एसडीएम का कहना है कि गोली मारने वाला वीडियो दो साल पुराना है। उनकी बेटी के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसके बाद विवाद हुआ। जब कलेक्टर के पास संजय उपाध्याय को गोली मारने वाली धमकी का वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत नोटिस जारी कर जवाब मांगा। नोटिस मिलते ही एसडीएम दफ्तर में बैठकर रोने लगे। एसडीएम की बेटी शीतल और दामाद विवेक का एक बेटा भी है। एसडीएम ने बताया कि मेरी बेटी की जिदंगी बर्बार हो रही है और दामाद गर्लफ्रेंड के चक्कर में पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Naxals Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर 3 लाख रुपये का इनाम
Old Pension Scheme: हिमाचल में जब तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी पुरानी पेंशन योजना लागू रहेगी बोले सीएम सुक्खू
नितिन गडकरी ने गोवा सरकार को दे दी 'नींद से जागने' की सलाह, विपक्ष ने लपेटा; जानें क्या है माजरा
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दे दी खुली चेतावनी, कहा- ...वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे
Investors Connect Meet: छत्तीसगढ़ में FDI के खुले रास्ते, सीएम साय बोले, 'निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited