राजकोट अग्निकांड में 5वीं गिरफ्तारी, गेम जोन के एक और पार्टनर किरीट सिंह जडेजा को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Gujarat News: राजकोट अग्निकांड में गेम जोन का एक और साझेदार गिरफ्तार हुआ है। इसी के साथ इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 5वीं गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। टीआरपी गेम जोन का एक और पार्टनर किरीट सिंह जडेजा अब सलाखों के पीछे है। वहीं इस मामले से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि एक अन्य आरोपी की घटना में मौत हो गई है।

राजकोट गेम जोन का एक और पार्टनर गिरफ्तार।

Rajkot Fire Case: गुजरात पुलिस ने राजकोट स्थित ‘टीआरपी गेम जोन’ के एक और साझेदार को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी की हादसे में मौत हो गयी थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस गेम जोन में पिछले सप्ताह लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस के अनुसार, अब इस मामले के संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।

राजकोट आग मामले में हुई 5वीं गिरफ्तारी

टीआरपी गेम जोन के एक और पार्टनर की गिरफ्तारी गई है। राजकोट क्राइम ब्रांच ने किरीट सिंह जडेजा को गिरफ्तार किया है। राजकोट के पुलिस उपायुक्त (अपराध) पार्थराजसिंह गोहिल ने बताया कि गेम जोन चलाने वाली रेसवे इंटरप्राइज के एक साझेदार किरीट सिंह जडेजा को मंगलवार रात को राजकोट-कलावाड रोड से गिरफ्तार किया गया।

मामले में अब तक किन 5 की हुई गिरफ्तारी?

  1. युवराज सिंह सोलंकी (Yuvraj Sinh Solanki)
  2. धवल ठक्कर (Dhawal Thakkar)
  3. राहुल राठौड़ (Rahul Rathod)
  4. किरीटसिंह जडेजा (Kiritsinh Jadeja)
  5. नितिन जैन (Nitin Jain)
End Of Feed