Rajkot Gaming zone Fire: राजकोट अग्निकांड में भ्रष्टाचार के निशान, चार अधिकारी गिरफ्तार, जांच तेज

Rajkot Gaming zone Fire: ​​राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें टीआरपी गेम जोन वाली जगह पर आग लगने के ठीक पहले की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं कि किस तरह थर्माकोल के बॉक्स भर कर रखे गए थे। इसके अलावा पेट्रोल के कैन भरे हुए देखे जा सकते हैं।

राजकोट अग्निकांड में गिरफ्तर अधिकारी

Rajkot Gaming zone Fire: राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में 27 लोगोंं की जान जाने के बाद गुजरात सरकार ने जांच भी तेज कर दी है। गांधीनगर स्थित पुलिस भवन में SIT की टीम सभी सस्पेंडेड अधिकारियों और तबादला किए हुए अधिकारियों के बयान दर्ज कर रही है तो दूसरी ओर राजकोट क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार मनपा अधिकारियों को अपनी जांच के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।

टीआरपी गेम जोन केस में गिरफ्तार चार मनपा अधिकारी

1. मनसुख सागठिया, टाउन प्लानर ऑफिसर

2. मुकेश मकवाना, असिस्टेंट टाउन प्लानर,

End Of Feed