Rajkot Gaming Zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, कुल 28 की मौत; आग लगने के कारणों पर हुआ बड़ा खुलासा

Rajkot Gaming Zone Fire: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने की सबसे बड़ी वजह रेनोवेशन का काम और गेम जोन दोनों का एक साथ चलना बताया जा रहा है।

राजकोट गेमिंग जोन में कैसे लगी आग

Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में स्थित एक गेमिंग जोन में लगी आग के बाद चलाया जा रहा रेस्कयू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। आग में जले मलबे को हटा लिया गया है। इस अग्निकांड में अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। गेमिंग जोन में आग लगने के कारणों पर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है।

राजकोट गेमिंग जोन में कैसे लगी आग?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने की सबसे बड़ी वजह रेनोवेशन का काम और गेम जोन दोनों का एक साथ चलना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की प्राइमरी रिपोर्ट में यह सामने आया है कि रेनोवेशन का काम और गेम जोन दोनों एक साथ चला रहे थे, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है। अगर गेम जोन बंद कर के रेनोवेशन करते तो यह घटना नहीं होती। हालांकि पुलिस ने भी माना है कि 4 साल से बिना NoC के ही यह गेम जोन चल रहा था।
End Of Feed