Rajkot Fire: सिर्फ टिकट बेचने के लाइसेंस के साथ पूरा गेम ज़ोन स्थापित किया गया था?

Rajkot Game Zone Fire Update: राजकोट के टीआरपी गेम जोन में लगी आग मामले में नए अपडेट सामने आ रहे हैं गौर हो कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजकोट स्थित टीआरपी गेम जोन में लगी आग में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है

Rajkot Game Zone Fire Updated News: गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेम जोन में लगी आग (Rajkot TRP Game Zone Fire) में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अब तक 25 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, उस वक्त टाइम्स नेटवर्क के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं, जो सबूत सामने आए हैं वह यह है कि बुकिंग लाइसेंस जो राजकोट शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय से दिया गया था उस बुकिंग लाइसेंस की कॉपी टाइम्स नेटवर्क के पास पहुंच गई है। पता चला है कि राजकोट शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय से राजकोट नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजकोट शहर सड़क निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता और संयुक्त राज्य कर आयुक्त जीएसटी विभाग को भी लाईसेंस की एक प्रति भेजी गई थी।

गौरतलब है कि घटना वाले दिन से राजकोट नगर निगम का अग्निशमन विभाग एक ही बात कह रहा है कि टीआरपी गेम जोन के जरिए हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई है। अनुमोदन प्राप्त करने हेतु हमारे विभाग में कोई आवेदन नहीं किया गया है, लेकिन जो बुकिंग लाइसेंस राजकोट पुलिस कमिश्नर कार्यालय से दिया गया था इसकी एक प्रति मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकोट नगर निगम और राजकोट R&B विभाग के डिप्टी इंजीनियर को भी भेजी गई थी।

End Of Feed