लगता है मुहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोलकर बैठ गए राहुल, राजनाथ ने नेता विपक्ष के बयानों को बताया शर्मनाक

सिखों को धार्मिक आजादी और भारत-चीन विवाद पर राहुल के बयानों को लेकर रक्षा मंत्री व भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। राजनाथ ने राहुल के बयानों को भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन करार दिया है।

राजनाथ का राहुल पर निशाना

Rajnath Singh on Rahul Gandhi: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह सिलसिलेवार भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और आरएसएस पर हमला बोल रहे हैं। इधर, देश में उनके बयानों पर सियासी हलचल मची हुई है। राहुल ने आरक्षण से लेकर धार्मिक आजादी को लेकर ऐसे बयान दिए जिनपर विवाद उठ गया। इसे लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है। खास तौर पर सिखों को धार्मिक आजादी पर सवाल और भारत-चीन विवाद पर राहुल के बयानों को लेकर रक्षा मंत्री व भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। राजनाथ ने राहुल के बयानों को भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन करार दिया है।

राजनाथ ने उठाए राहुल पर सवाल

राजनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके राहुल के रवैये पर सवाल उठाए। राजनाथ ने एक लंबा पोस्ट लिखकर राहुल के बयानों को सवालों में खड़ा किया है। राजनाथ ने लिखा- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है। यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।

भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो बड़ी भूमिका रही है, उसको पूरा देश मानता है और उनका सम्मान करता है। उनके बारे में इस तरह की मनगढ़न्त बातें करना, विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता। राहुल जी का यह दावा कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है, भी एकदम निराधार है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण की व्यवस्था को मज़बूत किया है।

End Of Feed