राजनाथ ने चीन के रक्षा मंत्री से बात, गलवान संघर्ष के बाद पहली बार चीनी नेता से मिले, सुनाई दो टूक

बयान में कहा गया कि राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से चीन को बताया कि भारत और चीन के बीच संबंधों का विकास सीमाओं पर शांति पर आधारित है।

Rajnath Singh

Rajnath Meets Chinese Defence Minister: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष जनरल ली शांगफू के साथ बातचीत की। 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के बाद पहली बार वार्ता हुई है। यह वार्ता शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान आयोजित की गई। रक्षा मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में खुलकर चर्चा की।

संबंधित खबरें

राजनाथ की दो टूक

बयान में कहा गया कि राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से चीन को बताया कि भारत और चीन के बीच संबंधों का विकास सीमाओं पर शांति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि एलएसी पर सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रतिबद्धताओं के अनुसार हल करने की जरूरत है। उन्होंने दोहराया कि मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को नष्ट कर दिया है और सीमा पर पीछे हटने के समझौते का तार्किक रूप से पालन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता का 18वां दौर

संबंधित खबरें
End Of Feed