Times Now Summit 2024: राजनाथ सिंह ने हंसते-हंसते राहुल गांधी पर ली चुटकी, पीएम मोदी पर भी कही ये बात

रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में पीएम मोदी को डिक्टेटर बताने वालों को जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी को भाजपा के लिए स्टार कैंपेनर कहने वालों को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी से बड़ा हूं, उन्हें आशीर्वाद दे सकता हूं।

Rajnath singh on Rahul Gandhi

राजनाथ सिंह

Times Now Summit 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज टाइम्स नाउ समिट 2024 के दूसरे दिन तमाम मुद्दों पर टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत की। इस दौरान जब उनसे कहा गया कि लोग, विपक्षी पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को डिक्टेकर कहते हैं, तो इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी मोस्ट डेमोक्रेटिक हैं, यह मैं कह सकता हूं। उन्होंने कहा, आप लोगों को यकीन नहीं होगा - बहुत सारी चीजें हम लोग भी वहां कहते हैं... लेकिन कभी उन्होंने उसको लेकर नाराजगी जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा, मेरे साथ तो कभी नहीं हुआ और जिस फोरम पर मैं बैठता हूं, वहां भी कभी नहीं हुआ।

मोदी डिक्टेटर नहीं, डेमोक्रेटिक हैंटाइम्स नाउ समिट में जब उनसे पूछा गया कि फिर पीएम मोदी पर डिक्टेटर होने का आरोप क्यों लगता है, तो इस पर भी उन्होंने बड़ी सफाई से उत्तर दिया। उन्होंने कहा, वो बेचारे भी क्या करें, ये तो कह नहीं सकते कि चोरी करते हैं, डकैती करते हैं, झूठ बोलते हैं, काम नहीं करते हैं, देश को डुबो दिया... ये सब कुछ कह नहीं सकते तो यही सब हिटलरशाही वाले आरोप लगा देते हैं। कुछ न कुछ तो चाहिए न बोलने के लिए, उन्हें माफ करिए... उनके ऊपर दया करिए आप... जो ऐसे आरोप लगाते हैं।

ये भी पढ़ें - भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की जिम्मेदारी हम पर न डालें, एजेंसी ने पकड़ा; कोर्ट ने जेल भेजा

जैसा होना चाहिए वैसे हैं राहुल गांधी इसी समिट में जब वरिष्ठ नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संबंध में राजनाथ सिंह से प्रश्न पूछा गया तो वह कुछ देर के लिए मौन हो गए। इस पर नाविका कुमार ने जब उनसे कहा, सोच में पड़ गए आप? तब राजनाथ सिंह ने अपने ही अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा - आप जानती ही हैं राहुल को... हैं जैसा होना चाहिए... कुछ देर के पॉज के बाद उन्होंने कहा, सब लोग देख रहे हैं...

परमात्मा की कृपा होवरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा, परमात्मा की उन पर कृपा हो, परमात्मा उन्हें आशीर्वाद दे। मैं बड़ा हूं, इसलिए यही एक आशीर्वाद दे सकता हूं उनको और कुछ नहीं... और परमात्मा उनके अंदर ऐसी शक्ति दे, सामर्थ्य दे, ऐसी सोच दे... ऐसा आचरण और व्यवहार दे, ताकि भारत को एक श्रेष्ठ भारत बनाने में वह भी अपना योगदान कर सकें।

ये भी पढ़ें -सिर्फ एक दिन के लिए भारत की राजधानी बना ये शहर, जानिए वजह

भाजपा के कैंपेनर हैं राहुल गांधी?लोग कहते हैं कि राहुल गांधी भाजपा के लिए सबसे बड़े ऐसेट हैं, क्योंकि जब तक वो हैं आप सत्ता में हैं... वो आपके सबसे बड़े कैंपेनर हैं। इस प्रश्न पर राजनाथ सिंह बोले - नहीं, अब वो बहुत छोटे हैं... मैं किसी को डिमीन नहीं करना चाहता हूं... बस ईश्वर से मैं प्रार्थना ही कर सकता हूं... और कुछ नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited