जकार्ता में अमेरिकी रक्षा मंत्री से फिर मिले राजनाथ सिंह, इन मुद्दों पर हुई बात
Rajnath Singh: राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन के बीच हुई मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों तथा और अधिक सुरक्षित विश्व की दिशा में साझा प्रयासों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह बातचीत आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक (एडीएमएम-प्लस) से इतर हुई।
राजनाथ सिंह
Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात गुरुवार को जकार्ता में हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत हुई। बता दें, एक सप्ताह पहले नई दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों तथा और अधिक सुरक्षित विश्व की दिशा में साझा प्रयासों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह बातचीत आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक (एडीएमएम-प्लस) से इतर हुई जिसमें राजनाथ सिंह और ऑस्टिन ने इस बारे में चर्चा की कि भारत और अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीयता पर मिलकर किस तरह योगदान दे सकते हैं।
हिंद-प्रशांत के मुद्दे पर हुई बातचीत
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने जकार्ता में मिले अवसर का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में हुई शानदार प्रगति की त्वरित समीक्षा करने में किया। उन्होंने इस बारे में बातचीत की कि दोनों देश किस तरह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। बता दें, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) 10 देशों का क्षेत्रीय समूह है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाता है। एडीएमएम-प्लस में आसियान के 10 देशों के साथ इसके आठ संवाद साझेदार देश- भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका शामिल हैं।
यह युग युद्ध का नहीं
इससे पहले राजनाथ सिंह ने आसियान बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक मानदंडों के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में नौवहन, वायु क्षेत्र में विमानों की आवाजाही और निर्बाध वैध व्यापार की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुनिया में स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बातचीत और कूटनीति के महत्व को भी रेखांकित किया और संघर्षों के परिणामों पर चिंता व्यक्त की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया भर में भारत के इस संदेश की तसदीक की कि यह युद्ध का युग नहीं है और उन्होंने एक दूसरे के प्रति विरोध की मानसिकता को छोड़ने की अनिवार्यता के बारे में भी चर्चा की।
(नोट: भाषा एजेंसी इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited