Pakistan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-'अगर पाकिस्तान... तो भारत उसे बड़ा बेलआउट पैकेज देता'

bailout package to pakistan: राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को विकास के लिए पैसे देता है, जबकि पाकिस्तान लंबे समय से वित्तीय सहायता का दुरुपयोग कर रहा है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

bailout package to pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि पड़ोसी देश ने भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे होते तो भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मांगे गए पैकेज से भी बड़ा राहत पैकेज देता।बांदीपुरा जिले के गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के लिए घोषित प्रधानमंत्री विकास पैकेज का जिक्र किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मोदी जी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह राशि पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से मांगी गई राशि (राहत पैकेज के रूप में) से कहीं अधिक है।”सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रसिद्ध कथन का उल्लेख किया कि 'हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते'
End Of Feed