Times Now Summit 2024: भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की जिम्मेदारी हम पर न डालें, एजेंसी ने पकड़ा; कोर्ट ने जेल भेजा

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टाइम्स नाउ समिट के दूसरे दिन टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के एक-एक प्रश्न का उत्तर दिया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के प्रश्न पर उल्टा पूछा, तो क्या भ्रष्टाचार को बढ़ने देना चाहिए?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट के दूसरे दिन रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के तीखे प्रश्नों के उत्तर दिए। राजनाथ सिंह ने अपने ही अंदाज में एक-एक प्रश्न का मुस्कुराते हुए जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद से लेकर अग्निवीर योजना, हथियारों के मामले में आत्मनिर्भरता और विपक्षी नेताओं पर ED की कार्रवाई सहित तमाम प्रश्नों पर खुलकर बात की।
राजनाथ सिंह से पूछा गया कि जर्मना से लकर अमेरिका तक भारत में विपक्षी नेताओं को जेल में डालने पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। इस पर राजनाथ सिंह ने तुरंत सवालिया लहजे में कहा, तो क्या भ्रष्टाचार को बढ़ने देना चाहिए? बता दें कि हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट ने कस्टडी में भेजा है।
End Of Feed