चीन की चालबाजी पर राजनाथ ने सेना को किया आगाह-बोले पूर्वोत्तर में किसी भी हालात से निपटने को रहें तैयार
Rajnath Singh : रक्षा मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए चीन के साथ जारी कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर की बातचीत आगे चलती रहेगी। दिल्ली में सैन्य कमांडरों का पांच दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को हमेशा तैयार रहना होगा।
LAC पर रखें कड़ी निगरानी
रक्षा मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए चीन के साथ जारी कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर की बातचीत आगे चलती रहेगी। राजनाथ ने कहा कि मुश्किल हालात से निकलने के लिए सीमा से सैनिकों को पीछे हटाना सबसे अच्छा तरीका है।
दिल्ली में पांच दिवसीय सम्मेलन
सेना के कमांडरों का पांच दिवसीय सम्मेलन सोमवार को दिल्ली में शुरू हुआ। इसमें चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और बल की युद्धक क्षमता में वृद्धि के तौर-तरीकों पर विचार किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि वहां शांति और स्थिरता है एवं केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
अपनी तैयारियों का आकलन करने की जरूरत-राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा, 'पूर्वोत्तर राज्यों में भी, भारतीय थल सेना द्वारा चलाए गए अभियानों के बाद आंतरिक सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके बाद भी, हमें शांति के लिए सरकार के प्रयासों को चुनौती देने वाले राष्ट्र-विरोधी संगठनों को लेकर सतर्क रहना होगा।" सिंह ने कहा कि "विभिन्न अनिश्चितताओं" के कारण भविष्य के युद्ध काफी अप्रत्याशित होंगे। उन्होंने कहा, ‘आज के बदलते समय में, खतरों और हथियारों का दायरा काफी व्यापक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए अपनी रक्षा तैयारियों का आकलन करने की आवश्यकता है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited