चीन की चालबाजी पर राजनाथ ने सेना को किया आगाह-बोले पूर्वोत्तर में किसी भी हालात से निपटने को रहें तैयार

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए चीन के साथ जारी कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर की बातचीत आगे चलती रहेगी। दिल्ली में सैन्य कमांडरों का पांच दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को हमेशा तैयार रहना होगा।

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तरी सीमा पर किसी भी हालात से निपटने के लिए सेना को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन की साथ बातचीत चलती रहेगी। सेना के कमांडरों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं क्योंकि बीते तीन सालों से दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चों पर अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है।

LAC पर रखें कड़ी निगरानी

रक्षा मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर चीन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए चीन के साथ जारी कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर की बातचीत आगे चलती रहेगी। राजनाथ ने कहा कि मुश्किल हालात से निकलने के लिए सीमा से सैनिकों को पीछे हटाना सबसे अच्छा तरीका है।

End Of Feed