चीन के साथ लगती सीमाओं की सुरक्षा: राजनाथ ने की अहम बैठक, एनएसए, सीडीएस और सेना प्रमुख भी थे मौजूद

इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन के साथ उत्तरी सीमाओं पर बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। रक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक लगभग 2 घंटे तक चली और रक्षा मंत्री के आवास पर हुई।

रक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बिजली मंत्री आरके सिंह, रेलवे और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सहित वरिष्ठ मंत्रियों ने भाग लिया। एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे।

चीन की चालबाजी गलवान संघर्ष के तीन साल पूरे होने को हैं और चीन एक बार अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन गलवान संघर्ष में इस्तेमाल किए गए कंटीले डंडानुमा हथियारों से मिलते जुलते नए हथियार खरीद रहा है। चीन ने एलएसी के इर्द-गिर्द सैनिकों की तैनाती पिछले तीन सालों से लगातार बढ़ाए हुए है और यहां युद्धाभ्यास भी करता है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम

Prince Narula ने नन्ही परी के साथ मनाया अपना 34वां जन्मदिन, बेटी का नाम रिवील कर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां