कहां छिपा है करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी का हत्यारा? जानें आरोपी पिता ने क्या दिया जवाब

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में आरोपी के पिता ने उससे संपर्क होने से इनकार कर दिया है। गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर ने गुरुग्राम के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में आया ये अपडेट।

Jaipur News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे कहां छिपे हैं? देशभर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों में से एक के परिवार ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनका आरोपी से कोई संपर्क नहीं हुआ है। गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आरोपी के पिता ने बेटे से संपर्क को लेकर क्या कहा?

आरोपी नितिन फौजी के पिता ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कहा, 'नौ नवंबर को मेरा बेटा महेंद्रगढ़ में अपनी कार ठीक कराने के लिए गया था। उसी दिन उसने अपनी कार ठीक कराई, लेकिन उस दिन के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है।' नितिन के एक सहपाठी ने मीडिया से कहा कि जब उसे मीडिया से इस घटना के बारे में पता चला तो वह स्तब्ध था और उसे विश्वास नहीं हो रहा था। नितिन के सहपाठी ने कहा, 'वह (नितिन) पढ़ाई में बहुत अच्छा था और हम स्कूल में सहपाठी थे। बाद में उसने सेना में शामिल होने का फैसला किया था। नितिन की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था। पता नहीं किसने उसे बहकाया। इस मामले में उसका नाम सामने आने के बाद भी हमें विश्वास नहीं हो रहा है।'

एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का रहने वाला

महेंद्रगढ़ में नितिन के गांव के कुछ लोगों ने भी कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह इस तरह की हरकत कर सकता है। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी भी ली। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का रहने वाला है।

End Of Feed