मंत्री रवनीत बिट्टू, जॉर्ज कुरियन, कांग्रेस के सिंघवी निर्विरोध निर्वाचित, जानिए कौन-कौन पहुंचा राज्यसभा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक सिंघवी को मंगलवार को तेलंगाना से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं।

रवनीत सिंह बिट्टू

Rajya Sabha by-election: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और जॉर्ज कुरियन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त होने के बाद विजयी घोषित किये गये अन्य उम्मीदवारों में भाजपा नेता किरण चौधरी (हरियाणा), ममता मोहंता (ओडिशा) और मनन कुमार मिश्रा (बिहार) शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के हाल में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी।

11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

चार उम्मीदवारों भाजपा के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल (दोनों महाराष्ट्र से), और रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास (दोनों असम से) को सोमवार को विजयी घोषित किया गया था। इस प्रकार, 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं लेकिन त्रिपुरा से राज्यसभा सीट के लिए विजेता का फैसला तीन सितंबर को मतदान से होगा। भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य का मुकाबला राज्य से माकपा के पूर्व विधायक सुधन दास से है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक सिंघवी को मंगलवार को तेलंगाना से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं।

राजस्थान से भाजपा के रवनीत निर्विरोध निर्वाचित

विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनकी ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। इस चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से भाजपा के प्रतिस्थापन (डमी) उम्मीदवार सुनील कोठारी ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया। निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को जांच के दौरान रद्द हो गया। इसके बाद उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह ही एकमात्र प्रत्याशी बचे थे और उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया था।

End Of Feed