मंत्री रवनीत बिट्टू, जॉर्ज कुरियन, कांग्रेस के सिंघवी निर्विरोध निर्वाचित, जानिए कौन-कौन पहुंचा राज्यसभा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक सिंघवी को मंगलवार को तेलंगाना से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं।
रवनीत सिंह बिट्टू
Rajya Sabha by-election: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और जॉर्ज कुरियन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त होने के बाद विजयी घोषित किये गये अन्य उम्मीदवारों में भाजपा नेता किरण चौधरी (हरियाणा), ममता मोहंता (ओडिशा) और मनन कुमार मिश्रा (बिहार) शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के हाल में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी।
11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
चार उम्मीदवारों भाजपा के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल (दोनों महाराष्ट्र से), और रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास (दोनों असम से) को सोमवार को विजयी घोषित किया गया था। इस प्रकार, 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं लेकिन त्रिपुरा से राज्यसभा सीट के लिए विजेता का फैसला तीन सितंबर को मतदान से होगा। भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य का मुकाबला राज्य से माकपा के पूर्व विधायक सुधन दास से है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक सिंघवी को मंगलवार को तेलंगाना से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं।
राजस्थान से भाजपा के रवनीत निर्विरोध निर्वाचित
विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनकी ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। इस चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से भाजपा के प्रतिस्थापन (डमी) उम्मीदवार सुनील कोठारी ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया। निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को जांच के दौरान रद्द हो गया। इसके बाद उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह ही एकमात्र प्रत्याशी बचे थे और उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया था।
राजस्थान से कांग्रेस के के. सी वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से रिक्त सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक था। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन को निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश से उपचुनाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। भाजपा ने 20 अगस्त को कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। यह सीट जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी। कुरियन के अलावा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह व एक अन्य ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। सिंगरौली के रहने वाले सिंह ने भाजपा के डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
हरियाणा से भाजपा की किरण चौधरी निर्विरोध निर्वाचित
एक अधिकारी ने कहा कि दो अन्य प्रत्याशियों में से एक का नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिया गया और सिंह ने अंतिम दिन (27 अगस्त) को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके कारण कुरियन का शेष कार्यकाल (2026 तक) के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचन हो गया। हरियाणा से एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते मंगलवार को अपराह्न तीन बजे नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त हो गई जिसके बाद भाजपा की किरण चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।उपचुनाव में विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी साकेत कुमार ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद थे।
ओडिशा से ममता मोहंता निर्विरोध निर्वाचित
ओडिशा में भाजपा की उम्मीदवार ममता मोहंता ने राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की। मोहंता ने जुलाई में बीजू जनता दल (बीजद) छोड़ दी थी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण से राज्यसभा का उपचुनाव जरूरी हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने तक किसी अन्य उम्मीदवार के मैदान में नहीं होने के कारण मोहंता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र भी चुने गए
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कुशवाहा और मिश्र को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सौंपे जाने के समय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल समेत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता उपस्थित थे। राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद कुशवाहा एवं मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी। इन दोनों उम्मीदवारों द्वारा 21 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के समय बिहार विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राजग के कई शीर्ष नेता मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited