Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल ने इंडिया गठबंधन से मांगा समर्थन, राहुल गांधी को भी लिखा पत्र

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं से उनके खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा किए गए कथित हमले पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

दिल्ली से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को पत्र लिखा जिसमें राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, एम.के. स्टालिन, लालू प्रसाद यादव और अन्य शामिल हैं। इस पत्र में उनके साथ हुई घटना संदर्भ में समर्थन की मांग की है, अपने पत्र में, मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग में पिछले 8 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया है। उनके कार्यकाल के दौरान आयोग ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की 1.7 लाख से अधिक शिकायतों का निपटारा किया।

आयोग के रेप क्राइसिस सेल और क्राइसिस इनंटरवेन्सन सेंटर प्रोग्राम ने 60,751 यौन उत्पीड़न पीड़िताओं को परामर्श दिया और उन्हें अदालतों में 1.9 लाख सुनवाई के दौरान सहायता प्रदान की। इसके अलावा, आयोग के 181 महिला हेल्पलाइन पर 41 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुए और हर पीड़िता की सहायता के लिए एक मजबूत जमीनी तंत्र बनाया गया जिससे पीड़िताओं की मदद की जा सके।

End Of Feed