आधी आबादी को मिला उसका हक, लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित हुआ महिला आरक्षण बिल

Women's Reservation Bill: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। इस विधेयक के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला। विधेयक पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मैं इस विधेयक के समर्थन में खड़ा हूं।

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ।

Rajya Sabha News: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने पक्ष में वोट किया और एक भी सांसद ने विरोध में वोट नहीं किया। मतों की गणना के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उच्च सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने इस विधेयक के समर्थन में वोट डाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा- लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, 'इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और 'नारी शक्ति' को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए देश को एक मजबूत संदेश दें।' वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर राज्यसभा में कहा है कि मैं इस विधेयक के समर्थन में खड़ा हूं। मेरी पार्टी और INDIA पार्टियां पूरे दिल से इस विधेयक का समर्थन करती हैं।

पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार को दिया श्रेय

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'मैं पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार को उस समय पंचायत राज में 33 प्रतिशत आरक्षण लाने का श्रेय देना चाहती हूं। परिणामस्वरूप, हमने पंचायत स्तर पर विकास देखा, जहां आज कई राज्यों द्वारा 33% आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है...पंचायत स्तर पर महिलाओं के योगदान को दर्शाता है। महिलाओं से संबंधित मामलों में हम कोई राजनीति नहीं करते। यह प्रधानमंत्री के लिए विश्वास का विषय है इसलिए हम वो सब कुछ करते हैं जो हमने किया है। चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, तीन तलाक हो या अब महिला आरक्षण विधेयक।'

End Of Feed