Rajya Sabha Election: गुजरात से एस जयशंकर सहित तीनों BJP उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, निर्दलीय कैंडीडेट्स ने नाम लिए वापस
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था। लेकिन अब निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए हैं।
S JaiShankar
Rajyasabha Elections: गुजरात से राज्यसभा के लिए बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए हैं। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी फॉर्म वापस ले लिया है। बाबू देसाई, केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं। आने वाले दिनों में ये सभी राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे।
तीन सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था। लेकिन अब निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए हैं। ऐसे में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो गए। इसके साथ ही बाबू देसाई, केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर राज्यसभा सदस्य बन गए हैं। आने वाले दिनों में ये सभी राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे।
इस बार कांग्रेस की ओर से एक भी फॉर्म नहीं भरा गया, इसलिए बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो गए हैं। इसके बाद बीजेपी के डमी उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए। बीजेपी से रजनी पटेल, रघु हनबल और प्रेरक शाह ने डमी कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भरा था। अब इनके फार्म वापस ले लिए गए हैं। आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था।
10 जुलाई को एस जयशंकर ने भरा था पर्चा
10 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। 10 जुलाई को अहमदाबाद पहुंचने पर जयशंकर का भव्य स्वागत हुआ था। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार समेत भाजपा के अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया था।
इससे पहले चुनाव आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इन 10 सीटों पर चुनाव 24 जुलाई को होगा। हालांकि, गुजरात के विजयी उम्मीदवार तय हो गए हैं। चुनाव आयोग का कहना था कि इन तीन राज्यों से आने वाले 10 सदस्यों का कार्यकाल जुलाई और अगस्त में समाप्त हो रहा है।
पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन और गुजरात से एस जयशंकर का कार्यकाल पूरा होने से सीटें खाली हुई थीं। राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी। मतों की गिनती 24 जुलाई को होगी। गोवा की एक सीट पर चुनाव होगा। इस सीट से विनय डी तेंदुलकर 28 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited