Rajya Sabha Election: गुजरात से एस जयशंकर सहित तीनों BJP उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, निर्दलीय कैंडीडेट्स ने नाम लिए वापस

गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था। लेकिन अब निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए हैं।

S JaiShankar

Rajyasabha Elections: गुजरात से राज्यसभा के लिए बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए हैं। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी फॉर्म वापस ले लिया है। बाबू देसाई, केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं। आने वाले दिनों में ये सभी राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे।

तीन सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था

गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना था। लेकिन अब निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए हैं। ऐसे में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो गए। इसके साथ ही बाबू देसाई, केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर राज्यसभा सदस्य बन गए हैं। आने वाले दिनों में ये सभी राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे।

इस बार कांग्रेस की ओर से एक भी फॉर्म नहीं भरा गया, इसलिए बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो गए हैं। इसके बाद बीजेपी के डमी उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए। बीजेपी से रजनी पटेल, रघु हनबल और प्रेरक शाह ने डमी कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भरा था। अब इनके फार्म वापस ले लिए गए हैं। आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था।

End Of Feed