गहलोत को सोनिया गांधी से नहीं, राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए- राठौर

वहीं बीजेपी राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कांग्रेस पार्टी को घेर रही है. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि, 'इनका पहला विद्रोह कुर्सी के लिए हुआ था और ये विद्रोह भी कुर्सी के लिए ही हो रहा है।'

Rajyavardhan Rathore1

राठौर का गहलोत पर हमला

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर चौतरफा हमला बोला है। राठौर ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर भी सवाल उठाए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सलूसिव बातचीत में राठौर ने कहा- 'ये लोग ड्रामा कर रहे हैं. पूरा राजस्थान इनकी राजनीति को देख रहा था. ये (गहलोत) सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए काम करते हैं।'

गहलोत-पायलट के बीच 'रार'बता दें, राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों दो गुट बने हुए हैं। जिसमें से एक गुट अशोक गहलोत का है तो दूसरा विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष (Congress President Polls) बनाकर उन्हें केंद्रीय राजनीति में लाने की सोच रही थी और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गहलोत गुट के करीब 92 विधायकों ने खुलेआम कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पायलट के विरोध में कई बयान दे डाले. जिसके बाद बारी-बारी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और अपनी-अपनी बात रखी।

कांग्रेस और गहलोत पर बरसे राठौरराठौर ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये लोग जनता को भूल गए हैं..इन्होंने कुर्सी बचाने के लिए विधायकों को खुली छूट दी है, जनता इनके ध्यान में है ही नहीं. जनता आज त्रस्त है।' वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यवर्धन ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की हालत ये हो गई है कि इस पार्टी का अध्यक्ष राहुल गांधी खुद नहीं बनना चाहते। अशोक गहलोत मोहरा नहीं बनना चाहते इसलिए वो अध्यक्ष पद की दावेदारी से दूरी बना रहे है।'

वहीं उन्होंने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'उनका परिवार स्वार्थी है। इनका DNA तानाशाही है. गहलोत ने राजस्थान की जनता का अपमान किया है। वो सोनिया गांधी से माफी क्यों मांग रहे हैं? उन्हें राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए।' इन सबके बीच पायलट 2023 का विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने की बात कर रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान के सीएम पद को लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited