गहलोत को सोनिया गांधी से नहीं, राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए- राठौर

वहीं बीजेपी राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कांग्रेस पार्टी को घेर रही है. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि, 'इनका पहला विद्रोह कुर्सी के लिए हुआ था और ये विद्रोह भी कुर्सी के लिए ही हो रहा है।'

राठौर का गहलोत पर हमला

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर चौतरफा हमला बोला है। राठौर ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर भी सवाल उठाए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सलूसिव बातचीत में राठौर ने कहा- 'ये लोग ड्रामा कर रहे हैं. पूरा राजस्थान इनकी राजनीति को देख रहा था. ये (गहलोत) सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए काम करते हैं।'

गहलोत-पायलट के बीच 'रार'बता दें, राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों दो गुट बने हुए हैं। जिसमें से एक गुट अशोक गहलोत का है तो दूसरा विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष (Congress President Polls) बनाकर उन्हें केंद्रीय राजनीति में लाने की सोच रही थी और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गहलोत गुट के करीब 92 विधायकों ने खुलेआम कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पायलट के विरोध में कई बयान दे डाले. जिसके बाद बारी-बारी से अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और अपनी-अपनी बात रखी।

End Of Feed