लॉरेंस बिश्नोई के सपोर्ट में आये राकेश टिकैत, Salman Khan को दे डाली ये नसीहत

राकेश टिकैत ने सलमान खान से अपील की है कि वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। पिछले कुछ साल से काले हिरण शिकार मामले पर बिश्नोई समाज की ओर से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो सही है गलती-सलती तो होती रहती है।

Bishnoi Gang

किसान नेता राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह

लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड स्टार सलामान खान को कई बार धमकी दी है। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी है। क्योंकि लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान ने काला हिरण को मारा है इसलिए वो बिश्नोई समाज से माफी मांगें। इसी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान अब सामने आया। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर वह माफी मांग ले तो सही है गलती-सलती तो होती ही रहती है, नहीं तो यह विवाद चलता रहेगा। इसमें पता नहीं कौन-कौन लपेटे में आएगा और विवाद निपट जाए तभी ठीक है।

सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए- टिकैत

टिकैत ने आगे कहा कि ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है। सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा (खत्म करना) दे। बता दें, हाल ही में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वहीं, उसने सोशल मीडिया पर धमकीभरा पोस्ट करते हुए कहा था कि जो भी सलमान खान के साथ खड़ा होगा उसे अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

ये भी पढ़ें: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स जमशेदपुर से गिरफ्तार, ऐसे आया गिरफ्त में

बता दें, कुछ दिनों पहले इससे पहले पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान आपस में मिले हुए हैं। हाल ही में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक्टर सलमान खाने से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने एक्टर को आश्वस्त किया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से डरने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने 24 घंटे के भीतर बिश्नोई गैंग को मिटाने का भी दावा किया था। सलमान खान से एक शख्स ने कुछ दिनों पहले 5 करोड़ रुपए रंगदारी भी मांगी थी। रंगदारी मांगने वाले को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है। मुंबई पुलिस के अनुसार, संदेश भेजने वाले व्यक्ति शेख हुसैन ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी होने का दावा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited