Ayodhya: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी तेज, जानें अक्षत पूजन की खास बातें
Ram Mandir Update: अयोध्या के राम मंदिर में अगले साल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसे भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने आज अक्षत पूजन की शुरुआत की। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत सौंप कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए निवेदन करेंगे।
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अक्षत पूजन।
Ayodhya News: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट आज अक्षत पूजन किया गया। आज पूजित अक्षत विश्व हिंदू परिषद के 45 से ज्यादा इकाइयों के द्वारा देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के लिए भेजा जाएगा। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत सौंप कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए निवेदन करेंगे।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू
अयोध्या में रविवार को 'अक्षत पूजा' के साथ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू हो गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पर भगवान राम के दरबार में हल्दी और देसी घी के साथ लगभग 100 क्विंटल साबुत चावल की पूजा के साथ 'अक्षत पूजा' का आयोजन किया। इस पूजित चावल को पांच किलोग्राम क्षमता वाले पीतल के बर्तनों में पैक किया गया है और देश के 45 संगठनात्मक प्रांतों से अयोध्या में एकत्र हुए विश्व हिंदू परिषद के 90 पदाधिकारियों को वितरित किया गया है, जो 22 जनवरी से पहले इसे पूरे देश में वितरित करेंगे। अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है। उससे पहले देशभर में करोड़ों भक्तों तक भगवान राम का प्रसाद अक्षत के रुप में पहुंचाया जाना है।
5 लाख मठ मंदिरों में मनाया जाएगा महोत्सव
आसपास के मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा के समय विराजमान विग्रह की आरती और भंडारे का निवेदन करेंगे। पूरे देश के 5 लाख मठ मंदिरों में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में राम लला विराजमान होंगे।
आज 200 से ज्यादा कार्यकर्ता हो रहे हैं रवाना
अक्षत लेकर 50 प्रांत के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता आज दोपहर रवाना हो रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 45 से ज्यादा इकाइयों के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश सौंपा गया। राम मंदिर ट्रस्ट पूजित अक्षत पीतल के कलश में विहिप कार्यकर्ताओं को सौंपे गए।
राम मंदिर उद्घाटन का जश्न मनाने को कहेगी विहिप
अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के 10,000 से अधिक गांवों में 15 लाख घरों तक पहुंचकर लोगों को स्थानीय स्तर पर इस अवसर का जश्न मनाने का निमंत्रण देगी। संगठन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। विहिप नेता गोविंद शेंदे ने नागपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 'अक्षत' या निमंत्रण में लोगों से 'माजा गांव, माजी अयोध्या' (मेरा गांव, मेरी अयोध्या) कार्यक्रम के तहत हर मंदिर में इस अवसर का जश्न मनाने के लिए कहा जाएगा।
राम मंदिर में कब से शुरू होंगे अनुष्ठान?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के प्रतिष्ठापन समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले अगले साल 16 जनवरी से शुरू होंगे। वाराणसी के वैदिक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी, 2024 को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। ज्योतिषियों और वैदिक पुजारियों से परामर्श के बाद, श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का निर्णय लिया है।
23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज, साधु-संत और मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था 'मेहमानों को राम जन्मभूमि पर करीब तीन घंटे बैठना होगा। मंदिर 23 जनवरी से भक्तों के लिए खोला जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited