Ram Lala Temple In Indore: इंदौर में लोहे के स्क्रैप से बनाई जा रही है हू-ब-हू अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति
Ram Lala Temple In Indore: अयोध्या राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होगा। लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में लोहे के स्क्रैप से राम लला का मंदिर बनाया जा रहा है।
इंदौर में बना जा रही है अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति
Ram Lala Temple In Indore: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में लोहे के स्क्रैप से राम मंदिर की प्रतिकृति (Ram Mandir Replica) बनाई जा रही है। दिल्ली के कलाकार 3 महीने से प्रतिकृति पर काम कर रहे हैं। उधर विश्व हिंदू परिषद ने अन्य संगठनों के साथ अगले साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्धारित अभिषेक से पहले श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में दो लाख गांवों के 10 करोड़ परिवारों को निमंत्रण दिया। यह कार्यक्रम अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक से ठीक पहले 1 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाला है।
भगवा संगठन द्वारा जारी एक बयान के मुताबकि विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यकर्ता, अन्य संगठनों के साथ 1 से 15 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के शहरों और गांवों में अक्षत कलश के साथ भक्तों के पास जाएंगे और उन्हें भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर से 12.45 बजे के बीच राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों ने अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में आमंत्रित किया है। राम मंदिर निर्माण की आधारशिला पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को रखी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited