Ram Mandir Ayodhya: 392 खंभे और 12 दरवाजे...जिसे भूकंप भी न हिला सके ऐसा बन रहा भव्य राम मंदिर

Ram Mandir Ayodhya: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6 जनवरी को घोषणा की थी कि अयोध्या में राम मंदिर 1 जनवरी, 2024 तक तैयार हो जाएगा। 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी और तभी से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से जारी है। इंजीनियरों की मानें तो 70 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है और दिसंबर 2023 तक भव्य राममंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर में 12 दरवाजे और 392 खंभे होंगे।

भूकंप का असर नहीं

राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे एक इंजीनियर ने कहा कि राम मंदिर को इस तकनीक से बनाया जा रहा है, जिससे यह सैकड़ों साल तक सुरक्षित रह सके। इस मंदिर का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है, जिससे इस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं हो सकेगा।

End Of Feed