राहुल बाबा कान खोनकर सुन लो, 1 जनवरी 2024 को तैयार मिलेगा राम मंदिर- कांग्रेस को अमित शाह का जवाब

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को राम मंदिर के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को कोर्ट में उलझा रही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद कोर्ट से फैसला आते ही, काम शुरू हो गया। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला।

गृहमंत्री अमित शाह का राम मंदिर पर बड़ा ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गुरुवार (5 January 2023) को उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी 2024 तक राम मंदिर तैयार हो जाएगा। वहां राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन और पूजा कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

त्रिपुरा में थे अमित शाह

संबंधित खबरें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी संबोधन के दौरान उन्होंने राम मंदिर के मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही अदालतों में राम मंदिर निर्माण के मामले को खींचती रही थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद आया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed