PM के हाथों नहीं हुआ था हादसे वाले टर्मिनल का उद्घाटन, उड्डयन मंत्री बोले-मौका देख राजनीति करना ठीक नहीं

Delhi Terminal-1 Incident: टर्मिनल-1 पर केवल इंडिगो और स्पाइसजेट विमानन कंपनियों की घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल - टी-1, टी-2 और टी-3 हैं, जो प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का संचालन करते हैं। हवाई अड्डा संचालक ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) के मुताबिक, टी-1 पर सुबह 10:30 बजे तक उड़ानों का आगमन जारी रहा।

टर्मिनल-1 पर शुक्रवार तड़के हुआ हादसा।

मुख्य बातें
  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार तड़के हुआ हादसा
  • इस हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई, 6 अन्य घायल हु
  • सरकार मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देगी

Delhi Terminal-1 Incident: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार तड़के हुए हादसे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के इन हमलों का जवाब केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारपु ने दिया है। उड्डयन मंत्री ने कहा है कि इस हादसे पर विपक्ष राजनीति करना चाहता है जो कि दुखद है। विपक्ष का दावा है कि हादसे वाले टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था जो कि फर्जी बात है। विपक्ष झूठ फैला रहा है। पीएम ने जिस टर्मिनल का उद्घाटन किया वह दूसरी इमारत में है और वह पूरी तरह सुरक्षित है। टर्मिनल-1 के जिस हिस्से की छत गिरी, उसका उद्घाटन 2009 में हुआ था। यह 15 साल पुरानी इमारत है। किंजारपु ने कहा कि मौका देखकर सरकार पर आरोप लगाना अच्छी बात नहीं है।

उड्डयन मंत्री किंजारपु ने दी सफाई

उड्डयन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यवश इस हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है। सरकार मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए और घायलों को तीन लाख रुपए का मुआवजा देगी। उन्होंने आगे कहा, ' हादसे के बाद हमने हालात पर काबू पा लिया है। टर्मिनल-1 परिचानल के लिए पूरी तरह से बंद है। यहां से होने वाली सभी उड़ानें अब टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से हो रही हैं। जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं उन्हें या तो पैसे लौटाए जा रहे हैं या उन्हें दूसरी फ्लाइट दी जा रही है।'
End Of Feed