Ram Navami Clash: रामनवमी के जुलूस पर हुआ हमला... हिंसा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Ram Navami Clash: मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दौरान हुई झड़पों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने रामनवमी जुलूस पर हमले और सनातन आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया।

सीएम योगी ने राम नवमी पर हुई हिंसक झड़पों के लिए ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Ram Navami Clash: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दौरान हुई झड़पों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने रामनवमी जुलूस पर हमले और सनातन आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा शासित सभी राज्यों में रामनवमी समारोह और जुलूस सुरक्षित रूप से आयोजित किए गए, लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के कारण रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया और सनातन आस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया। हमें यह नहीं भूलना चाहिए सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन है और यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा ने देश के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की है और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी राज्यों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की है।

बता दें, इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि मुर्शिदाबाद में बुधवार को हुई हालिया झड़प बीजेपी ने कराई है। कथित तौर पर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान बुधवार को झड़पें हुईं, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देते हुए कह रहा हूं कि पिछले दिनों जो घटना हुई, वो बीजेपी ने रची... अगर मैं बीजेपी आयोग से पूछूं कि उन्होंने रामनवमी से एक दिन पहले अपने DIG को क्यों हटाया? क्या उन्होंने ये योजना बनाई थी? सीएम बनर्जी ने यह बात रायगंज में एक सार्वजनिक रैली में कही।

सीएम योगी ने कहा कि राजस्थान मोदी के राष्ट्रवाद, विकास, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अपनाकर भाजपा की भारी बहुमत से जीत में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के राष्ट्रवाद, विकास, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को स्वीकार करके राजस्थान भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने में योगदान देगा। उत्तर प्रदेश

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed