आखिर कौन है खलनायक, हावड़ा से लेकर संभाजीनगर तक तनाव, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज

रामनवमी के दिन देश के अलग अलग हिस्सों से माहौल को खराब करने की कोशिश हुई। राजनीतिक आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच सवाल यह है कि क्या यह किसी तरह की साजिश थी या स्थानीय स्तर की कोई घटना थी। बंगाल के हावड़ा में दोबारा से माहौल खराब होने के बाद टीएमसी और बीजेपी के नेता आमने सामने हैं।

रामनवमी के दिन देश के अलग अलग हिस्से सुलग उठे। हावड़ा, संभाजीनगर, सासाराम, नालंदा ये कुछ ऐसे शहर हैं जहां की फिजा को खराब करने की कोशिश हुई और कुछ हद तक समाजविरोधी कामयाब भी हुए। बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा हुई। वहीं सासाराम और नालंदा में ऐहतियात के तौर पर धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद की गई है।इन सबके बीच सियासत भी गरमा गई है। खासतौर से बंगाल में बीजेपी का टीएमसी सरकार पर आरोप है कि आखिर बिना जांच सीएम ममता बनर्जी किसी निश्चित निष्कर्ष पर कैसे पहुंच गईं।

रामनवमी के दिन हुई थी हिंसा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शुक्रवार को निशाना साधा और उन पर पथराव करने वालों को बचाने का आरोप लगाया।भारतीय जनता पार्टी की नेता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिंदुओं के एक धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह का हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्ष्मी पूजा के दौरान इसी तरह का हमला हुआ था।ईरानी ने आरोप लगाया कि फिर भी ममता बनर्जी हिंदू समुदाय की रक्षा नहीं कर सकीं।

बिहार के सासाराम,नालंदा में तनाव

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited