मुश्किल में राम रहीम, सुप्रीम कोर्ट ने कई साल पुराने केस में जारी किया नोटिस; CBI ने दायर की थी याचिका

Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim: हत्या के केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के आदेश के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम समेत 4 लोगों को नोटिस जारी किया है।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को हत्या के केस में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ दायर CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने राम रहीम समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस की बेंच ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच के पास भेजा है। बता दें, पिछले साल मई में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम और चार अन्य लोगों को साल 2002 में हुई डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप से बरी कर दिया था।

CBI ने आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

बता दें, राम रहीम को हत्या के केस में हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच ने जगसीर नाम के एक शख्स की याचिका पर राम रहीम को नोटिस जारी कर चुका है। इसी मामले में निचली अदालत ने राम रहीम और बाकी को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed