Exclusive: 'राम को होना चाहिए भविष्य का लीडर...', टाइम्स नाउ नवभारत पर सद्गुरू बोले - 'मुझे भारत सरकार ने नहीं ट्रस्ट ने दिया राम मंदिर का निमंत्रण'

टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम 'कण-कण के राम' में सद्गुरू ने राम मंदिर के निमंत्रण पर हो रही राजनीति राम मंदिर आंदोलन, सेक्युलिरिज्म, इंडिया बनाम भारत कंट्रोवर्सी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने भगवान राम को भविष्य का लीडर भी बताया। आइए पढ़ते हैं सद्गुरू ने क्या-क्या कहा...

टाइम्स नाउ नवभारत पर सद्गुरू

Sadguru on Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले देश में हो रही राजनीति पर सद्गुरू ने खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा और भारत सरकार का एजेंडा बताने वालों के बारे में कहा कि मुझे भारत सरकार या यूपी सरकार की ओर से निमंत्रण नहीं आया है। मुझे श्री राम जन्मभूममि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण मिला है और मैं इसका आभारी हूं। सद्गुरू ने कहा, हालांकि मेरा शेड्यूल 6 से 8 महीने पहले तय होता है। मैं 22 जनवरी को देश में नहीं रहूंगा इसलिए मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकूंगा।

सद्गुरू ने ये बातें टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम 'कण-कण के राम' में कहीं। चैनल की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार को दिए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने राम मंदिर आंदोलन, सेक्युलिरिज्म, इंडिया बनाम भारत कंट्रोवर्सी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने भगवान राम को भविष्य का लीडर भी बताया। आइए पढ़ते हैं सद्गुरू ने क्या-क्या कहा...

'500 सालों से आम लोगों ने संभाला अंदोलन'

सद्गुरू ने कहा, राम मंदिर आंदोलन को देखें तो 500 सालों में पूरे आंदोलन को किसी महान नेता ने नहीं संभाला था। इसे 500 सालों से आम लोगों ने संभाला है, हां बीच-बीच में एक-दो नेता जरूर सामने आए। सद्गुरू ने आगे कहा, इतने सालों से लोग एक भावना लेकर चलते रहे, जिन लोगों ने केस दायर किए वे भी सरल और सामान्य लोग ही थे। ट्रस्ट में जो लोग हैं, उनसे मिलिए वे बहुत सामान्य लोग हैं। दुनिया के कितने देशों में ऐसा हुआ है? 22 जनवरी की तारीख वो तारीख है कि जिसका इंतजार पूरा भारत 500 सालों से कर रहा है।

End Of Feed