Rama Navami पर Gujarat से West Bengal तक बवालः हावड़ा में तोड़फोड़ और आगजनी, बोलीं CM- दंगाई देश के दुश्मन, बख्शेंगे नहीं

Rama Navami Ruckus Row: इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी पर बड़ी संख्या में लोगों ने नियमों के खिलाफ मार्च निकाला, जिसके बाद क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टालने के लिए दंगा रोधी बल को तैनात करना पड़ा था।

Rama Navami Ruckus Row: रामनवमी के मौके पर महाराष्ट्र से गुजरात और फिर पश्चिम बंगाल में बवाल देखने को मिला। गुरुवार (30 मार्च, 2023) शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित गुजरात के वडोदरा में फिर से एक अन्य शोभा-यात्रा पर पथराव किया गया। यह घटना फतेहपुरा रोड वाले इलाके के आसपास हुई। इस बीच, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं।

वहीं, सीएम ममता बनर्जी के शासन वाले बंगाल से इसी तरह की खबर आई। बताया गया कि वहां पर हावड़ा के शिवपुरी में रामनवमी के जुलूस के बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जबकि इससे पहले गुजरात के वडोदरा में दोपहर को उससे पहले महाराष्ट्र के संभाजीनगर में इस तरह की घटना हुई थी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की ओर से बताया गया कि छत्रपति संभाजीनगर में बुधवार-गुरुवार की रात दो गुटों के बीच झड़पें हुई थीं। अफसरों के अनुसार, आधा दर्जन वाहनों को इस दौरान आग के हवाले कर दिया गया था। हालांकि, गुरुवार सुबह स्थिति नियंत्रित की गई और डिप्टी-सीएम ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।

हावड़ा में हुआ क्या, जो चढ़ गया सीएम ममता का पारा?हावड़ा में शोभायात्रा जब काजीपाड़ा इलाके से जा रही थी तभी दो समूहों में हिंसा हुई, जिसमें कई वाहनों को फूंक दिया गया। इस दौरान दुकानों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। पुलिस को उस वक्त भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। वैसे, अफसरों ने बताया कि इलाके में स्थिति काबू में है। पुलिस ने बताया कि कई लोग हिरासत में लिए गए हैं, जबकि सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा।

दंगाइयों को देश का दुश्मन मानती हूं- दीदीदीदी ने शहर में एक प्रदर्शन में अपने 30 घंटे के विस्तारित धरने के समापन पर कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा। मैंने इस संबंध में पुलिस को साफ निर्देश दिए थे। जहां एक समुदाय अन्नपूर्णा पूजा मना रहा है, वहीं दूसरा रमजान के दौरान रोजा रख रहा है। हिंसा में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे। मैं दंगाइयों को देश का दुश्मन मानती हूं। भाजपा ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है। उनके निशाने पर पार्क सर्कस और इस्लामपुर हैं। सभी को अपने मोहल्लों में सतर्क रहना चाहिए।’’ हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया।

दिल्ली में नियमों के खिलाफ निकाला गया मार्च वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में गुरुवार को रामनवमी पर बड़ी संख्या में लोगों ने नियमों के खिलाफ मार्च निकाला था। इलाके में इसके बाद किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टालने के लिए दंगा रोधी बल को तैनात किया गया।पुलिस के एक सीनियर अफसर ने इस बारे में बताया कि मंजूरी न दिए जाने के बाद भी समूह के लोग जहांगीरपुरी में जुटे और एक पार्क में उन्होंने पूजा की। दरअसल, 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प के मद्देनजर पुलिस ने यह कदम उठाया।

रामचरितमानस जलाने के आरोप में तीन और लोगों पर NSA16वीं सदी के भक्ति कवि तुलसीदास की ओर से रचित रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस के पन्नों को फाड़ने और जलाने के मामले (जनवरी 2023 में) में तीन और लोगों (देवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह और सुरेश सिंह यादव) पर गुरुवार (30 मार्च, 2023) को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पूर्वी जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सैयद अली अब्बास ने कहा, एनएसए सलाहकार बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद तीनों पर एनएसए लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited