Ramcharitmanas Row: अब स्वामी प्रसाद ने PM मोदी से पूछा रामचरितमानस पर सवाल, भागवत के बयान का दिया हवाला
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछकर एक मांग भी कर दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब पीएम मोदी से पूछे सवाल
Swami Prasad Maurya News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए अपने बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बयान का देशभर में विरोध हो रहा है और बीजेपी (BJP) मौर्य के बहाने सपा पर भी हमले कर रही है। वहीं स्वामी प्रसाद लगातार अपने बयान पर कायम हैं और विरोधियों पर हमले कर रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र कर अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल पूछे हैं।
मौर्य का ट्वीटसपा नेता मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'संघ प्रमुख, श्री भागवत जी के कहते हैं कि जातियां पंडितों ने बनाई हैं। मा. प्रधानमंत्री जी आप पिछड़ी जाति में ही पैदा होने से नीचे होने का दंश झेल चुके हैं। जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव न हो भारतीय संविधान भी कहता है तो क्या अब यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को मानस की आपत्तिजनक टिप्पणी से नित्य प्रति अपमानित न होना पड़े, अस्तु उसे संशोधित या प्रतिबंधित कर इन्हें सम्मान दिलवायेंगे।'
भागवत के बयान का जिक्रइससे पहले स्वामी प्रसाद ने मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा था, 'जाति-व्यवस्था पंडितो (ब्राह्मणों) ने बनाई है, यह कहकर RSS प्रमुख श्री भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पड़ी हटाने के लिये आगे आयें। यदि यह बयान मजबूरी का नहीं है तो साहस दिखाते हुए केंद्र सरकार को कहकर, रामचरितमानस से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच, अधम कहने तथा महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को प्रताड़ित, अपमानित करने वाली टिप्पणियों को हटवायें। मात्र बयान देकर लीपापोती करने से बात बनने वाली नही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Manipur Issue: मणिपुर को लेकर गुस्से में कांग्रेस, संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा
Jharkhand Cabinet: झारखंड की हेमंत कैबिनेट में होंगे 5 नए चेहरे, पहली कैबिनेट में अहम फैसलों की तैयारी
ULFA Ban: जो संगठन करना चाहता है असम को भारत से अलग, उसपर सरकार ने फिर लिया बड़ा एक्शन; 5 साल के लिए बैन दिया बढ़ा
किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को कैबिनेट से मिली मंजूरी; खर्च होंगे 2481 करोड़
झारखंड विधानसभा में बड़ा बदलाव, विधायक नंबर 82 की कुर्सी खत्म; कभी बिहार से ट्रांसफर होकर आया था ये खास कोटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited