Ramcharitmanas Row: अब स्वामी प्रसाद ने PM मोदी से पूछा रामचरितमानस पर सवाल, भागवत के बयान का दिया हवाला

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछकर एक मांग भी कर दी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब पीएम मोदी से पूछे सवाल

Swami Prasad Maurya News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए अपने बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बयान का देशभर में विरोध हो रहा है और बीजेपी (BJP) मौर्य के बहाने सपा पर भी हमले कर रही है। वहीं स्वामी प्रसाद लगातार अपने बयान पर कायम हैं और विरोधियों पर हमले कर रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र कर अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल पूछे हैं।

संबंधित खबरें

मौर्य का ट्वीटसपा नेता मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'संघ प्रमुख, श्री भागवत जी के कहते हैं कि जातियां पंडितों ने बनाई हैं। मा. प्रधानमंत्री जी आप पिछड़ी जाति में ही पैदा होने से नीचे होने का दंश झेल चुके हैं। जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव न हो भारतीय संविधान भी कहता है तो क्या अब यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की समस्त महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को मानस की आपत्तिजनक टिप्पणी से नित्य प्रति अपमानित न होना पड़े, अस्तु उसे संशोधित या प्रतिबंधित कर इन्हें सम्मान दिलवायेंगे।'

संबंधित खबरें

भागवत के बयान का जिक्रइससे पहले स्वामी प्रसाद ने मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए कहा था, 'जाति-व्यवस्था पंडितो (ब्राह्मणों) ने बनाई है, यह कहकर RSS प्रमुख श्री भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पड़ी हटाने के लिये आगे आयें। यदि यह बयान मजबूरी का नहीं है तो साहस दिखाते हुए केंद्र सरकार को कहकर, रामचरितमानस से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच, अधम कहने तथा महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को प्रताड़ित, अपमानित करने वाली टिप्पणियों को हटवायें। मात्र बयान देकर लीपापोती करने से बात बनने वाली नही है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed