Video: रामेश्वरम के लिए पंबन ब्रिज पर फिर से दौड़ेगी ट्रेन, समुद्र के ऊपर होगा रोमांच

Pamban Bridge Opening Date: रामेश्वरम का रेलवे स्टेशन रामनाथ स्वामी मंदिर के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जो नवंबर 2024 तक बनकर कर तैयार हो जाएगा इसका काम भी तेजी के साथ चल रहा है

Pamban Bridge Opening Date: अगर आप रामेश्वरम धाम जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब देश के किसी भी कोने से रामेश्वरम धाम पहुंचना आसान हो जाएगा। पंबन ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। करीब 400 मीटर ब्रिज का काम और बचा हुआ है, जो आने वाले जून 2024 तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद यहां से ट्रेन एक बार फिर से ब्रिज पर दौड़ेगी और साथ ही समुद्र के बीच से गुजरती हुई यात्रियों को रोमांच का अनुभव कराएगी।

रामेश्‍वरम का सफर आसान होने वाला है

देशभर के कोने-कोने से लोग रामेश्‍वरम जो धार्मिक स्‍थल है अब सीधा ट्रेन से पहुंच सकेंगे। यहां तक सीधा ट्रेन चलाने के लिए समुद्र पर पंबन ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जो बनकर लगभग तैयार हो गया है ट्रेनों का संचालन इस साल शुरू हो जाएगा।

वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज का 2019 में पीएम मोदी ने किया था शुभारंभ

आपको बता दें कि वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज का निर्माण कार्य का शुभारंभ 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। कोरोना काल मे काम पर असर पड़ा था और इसके निर्माण में देरी हो गई, लेकिन अब यह ब्रिज बनकर लगभग तैयार गया है।

End Of Feed