कौन हैं वो इमाम, रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने पर जिनके खिलाफ जारी हुआ फतवा, खुद बयां किया दर्द

Fatwa News: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए इमाम के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। इआल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी ने बताया कि उन्हें लोगों के एक वर्ग द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है और 'फोन पर धमकियां' भी मिल रही हैं।

इमाम उमर अहमद इलियासी ने फतवे पर क्या कहा?

Ram Mandir Controversy: आल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए उनके खिलाफ एक 'फतवा' जारी किया गया।

फोन पर इमाम को मिल रही हैं धमकियां

इमाम उमर अहमद इलियासी ने यह भी कहा कि घटना के दिन से, उन्हें लोगों के एक वर्ग द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है और 'फोन पर धमकियां' भी मिल रही हैं। यह समारोह 22 जनवरी को आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया था। इस समारोह में विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों से 7,000 से अधिक आमंत्रित अतिथि शामिल हुए थे।

फतवे में माफी मांगने और इस्तीफे का फरमान

इलियासी ने कहा कि फतवा उन्हें 'सोशल मीडिया पर' एक व्यक्ति द्वारा जारी किया गया और उसमें उनके मोबाइल फोन नंबर का उल्लेख किया गया था और उसे सभी इमामों और मस्जिद प्राधिकारियों को भेजा गया था और उनसे 'मेरा बहिष्कार' करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि फतवे में 'मुझसे माफी मांगने' और 'अपने पद से इस्तीफा देने' के लिए भी कहा गया है।

End Of Feed