आठ दिसंबर के बाद BJP का फर्श साफ करते नजर आएंगे 'अब्दुल्ला', साथ छोड़ने वालों पर आजम खान का तंज

Azam Khan : पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से आजम खान विजयी हुए लेकिन घृणित भाषण मामले में तीन साल की सजा होने पर वह अयोग्य करार दिए गए हैं। उनकी अयोग्यता की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

रामपुर सदर सीट पर पांच दिसंबर को होगा मतदान।

मुख्य बातें
  • रामपुर सदर सीट पर पांच दिसंबर को होगा मतदान, आठ दिसंबर को आएंगे चुनाव नतीजे
  • हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा हुई है, उनके अपात्र होने पर उपचुनाव
  • हाल के दिनों में आजम के कई करीबियों ने उनका साथ छोड़ा है और भाजपा में शामिल हुए हैं

Azam Khan : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपना साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले लोगों पर निशाना साधा है। आजम ने कहा कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा के लिए पोछा लगाते नजर आएंगे। आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि 'अब्दुल' अब उनके साथ नहीं हैं। वह भाजपा के साथ चले गए हैं। आठ दिसंबर को जब उपचुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे तो वह भाजपा के फर्श पर पोछा लगाते नजर आएंगे।

मेरे साथ केवल वफादार लोग बचे-आजम

सोमवार रात रामपुर सदर के नालापारा इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता ने ये बात कही। किसी के नाम का जिक्र न करते हुए आजम खान ने कहा, 'सभी ठेकेदार और अमीर अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दे पाए। इसलिए वे सभी छोड़कर चले गए। जो लोग उनका साथ छोड़कर गए हैं, वे सभी गद्दार हैं। अब उनके साथ केवल वफादार लोग हैं।' बता दें कि खान के मीडिया प्रभारी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

तीन साल की सजा होने पर आजम खान हुए हैं अयोग्य

पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से आजम खान विजयी हुए लेकिन घृणित भाषण मामले में तीन साल की सजा होने पर वह अयोग्य करार दिए गए हैं। उनकी अयोग्यता की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मतदान पांच दिसंबर को होगा और चुनाव नतीजा आठ दिसंबर को घोषित होगा। सपा ने इस सीट पर आजम खान के भरोसेमंद आसिम रजा को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है।

End Of Feed