Ranchi: पुलिस ने ईडी के अधिकारियों को ही जारी कर दिया नोटिस, जानें क्या है SC-ST एक्ट का मामला
Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज गई है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया तो रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया और जांच में शामिल होने को कहा है। आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।
ईडी अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला।
Ranchi Police Issued Notice To ED: बीते कई दिनों से झारखंड की सियासत में जमकर उठापटक देखने को मिली, हेमंत सोरेन को ईडी नोटिस जारी करता है, फिर वो सीएम की कुर्सी पर रहते हुए ही लापता हो जाते हैं। इसके बाद वो अचानक दिल्ली से रांची पहुंची जाते हैं और गिरफ्तारी की आशंका के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देते हैं। चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकारी बनाते हैं और फिर वो सलाखों के पीछे चले जाते हैं। इन सारे घटनाक्रम के बीच अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारखंड पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
ईडी अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों को नोटिस जारी कर मार्च के तीसरे सप्ताह में जांच में शामिल होने को कहा है। ईडी ने एफआईआर के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था।
गायब रहे, फिर गिरफ्तार हो गए हेमंत सोरेन
हाल ही में एक खबर आई थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे से गायब हैं। कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करने वाली थी, इसी बीच वो गायब हो गए। हालांकि सोरेन एक दिन बाद अपने पते ठिकाने को लेकर बने असमंजस के बीच रांची में आधिकारिक आवास पहुंचे और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited