Ranchi: पुलिस ने ईडी के अधिकारियों को ही जारी कर दिया नोटिस, जानें क्या है SC-ST एक्ट का मामला

Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज गई है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया तो रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया और जांच में शामिल होने को कहा है। आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

ईडी अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला।

Ranchi Police Issued Notice To ED: बीते कई दिनों से झारखंड की सियासत में जमकर उठापटक देखने को मिली, हेमंत सोरेन को ईडी नोटिस जारी करता है, फिर वो सीएम की कुर्सी पर रहते हुए ही लापता हो जाते हैं। इसके बाद वो अचानक दिल्ली से रांची पहुंची जाते हैं और गिरफ्तारी की आशंका के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देते हैं। चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकारी बनाते हैं और फिर वो सलाखों के पीछे चले जाते हैं। इन सारे घटनाक्रम के बीच अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारखंड पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

ईडी अधिकारियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों को नोटिस जारी कर मार्च के तीसरे सप्ताह में जांच में शामिल होने को कहा है। ईडी ने एफआईआर के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसने ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था।

गायब रहे, फिर गिरफ्तार हो गए हेमंत सोरेन

हाल ही में एक खबर आई थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे से गायब हैं। कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करने वाली थी, इसी बीच वो गायब हो गए। हालांकि सोरेन एक दिन बाद अपने पते ठिकाने को लेकर बने असमंजस के बीच रांची में आधिकारिक आवास पहुंचे और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की।

End Of Feed