होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मैंने विवादित टिप्पणी करके गलती की....जानिए रणवीर इलाबादिया ने पुलिस पूछताछ में और क्या-क्या बताया

महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद के सिलसिले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी से सोमवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले इलाहाबादिया और चंचलानी नवी मुंबई स्थित साइबर मुख्यालय में अलग-अलग पेश हुए।

Ranveer AllahabadiaRanveer AllahabadiaRanveer Allahabadia

रणवीर से लंबी पूछताछ

Ranveer Allahbadia: यूट्यूब शो में अपनी अभद्र टिप्पणी पर मुश्किलों में घिरे पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया महाराष्ट्र साइबर के समक्ष अपने बयान में कहा है कि उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करके गलती की है। रणवीर से पूछताछ करने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" पर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों की जांच कर रही है। इलाहाबादिया ने पैरेंट और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिसके कारण पूरे देश में रोष फैला और कई एफआईआर दर्ज की गईं।

इलाहाबादिया और चंचलानी हुए पेश

एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने के लिए अलग-अलग पेश हुए थे। अपने बयान में इलाहाबादिया ने स्वीकार किया कि उन्होंने यूट्यूब शो पर विवादास्पद टिप्पणी करके गलती की, जिसके लिए उनकी आलोचना की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इलाहाबादिया ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने शो के दौरान अपनी टिप्पणियों में कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल करके गलती की। इलाहाबादिया ने अधिकारियों को यह भी बताया कि समय रैना उसका दोस्त है और वह सिर्फ उसी के लिए शो में गया था। रणवीर ने यह भी दावा किया कि शो में शामिल होने के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली।

अपूर्व मखीजा का बयान भी दर्ज

महाराष्ट्र साइबर ने मंगलवार को "इंडियाज गॉट लेटेंट" विवाद के सिलसिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा का बयान भी दर्ज किया। महाराष्ट्र साइबर में दर्ज अश्लीलता मामले में मखीजा का नाम भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने 27 फरवरी को अभिनेत्री राखी सावंत को भी तलब किया है, जो शो में बतौर अतिथि शामिल हुई थीं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर ने अभी तक समय रैना का बयान दर्ज नहीं किया है। असम पुलिस भी इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ अश्लीलता मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed