इस वजह से रडार पर आ गई एक्ट्रेस रान्या राव, फ्लाइट से उतरते ही DRI की टीम ने कर लिया अरेस्ट
Ranya Rao : एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड की तस्करी में रान्या की कथित संलिप्तता की जानकारी डीआरआई को दी गई। इसके बाद डीआरआई के लोग एयरपोर्ट पर पहुंच गए और शाम के समय करीब सात बजे जब फ्लाइट पहुंची तो रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रान्या ने गोल्ड बार को अपने कपड़ों के भीतर छिपाया था।



गोल्ड की तस्करी के आरोप में रान्या राव गिरफ्तार।
Ranya Rao : कन्नड़ अभिनेती रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर ली गई। बताया जा रहा है दुबई से वह 14.8 किलोग्राम सोना लेकर बेंगलुरु पहुंची थी। इस सोने को उसने एक बेल्ट में छिपाकर अपने शरीर में लपेटा था। रान्या कर्नाटक के डीजीपी (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशनi) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। समझा जा रहा है कि इस तस्करी में उसने अपने पिता के रसूख का इस्तेमाल किया है।
गोल्ड बार को अपने शरीर में छिपाया था
गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रान्या एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। तभी एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार किया गया। दरअसल, बार-बार उसकी दुबई यात्रा को देखकर एजेंसियों को उस पर शक हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने पाया कि रान्या ने बीते 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की है। इससे अभिनेत्री पर संदेह हो गया। इसके बाद एजेंसी ने रान्या को रडार पर लेकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखा।
DRI की टीम ने किया गिरफ्तारएएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड की तस्करी में रान्या की कथित संलिप्तता की जानकारी डीआरआई को दी गई। इसके बाद डीआरआई के लोग एयरपोर्ट पर पहुंच गए और शाम के समय करीब सात बजे जब फ्लाइट पहुंची तो रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रान्या ने गोल्ड बार को अपने कपड़ों के भीतर छिपाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम किया या वह दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं।
यह भी पढ़ें- हिंदी की खिलाफत पर सियासत जारी, स्टालिन बोले-तमिल संस्कृति से यदि प्रेम है तो केंद्रीय कार्यालयों से हिंदी हटाएं
रान्या ने कहा कि बिजनेस के लिए दुबई गई थी
अभिनेत्री रान्या राव मशहूर एक्टर सुदीप के साथ फिल्म ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं। रान्या को लेकर सामने आई इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में भी खलबली मच गई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी इस मामले की चर्चा जोरों पर है। जांच के दौरान रान्या ने दावा किया कि वह बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वह तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह पहली बार हुआ या वह पहले भी सोने की तस्करी में शामिल रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'
'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान
Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू
Gujarat Wildfire: अंबाजी के दांता कांसा जंगलों में लगी भीषण आग, 2 KM इलाके तक फैली, काले धुएं का उठ रहा गुबार
Waqf Bill: वक्फ बिल को 'लुटेरों का (संशोधन) कानून' कहा जाना चाहिए, असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited