हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद केरल में सियासी भूचाल, अब अभिनेता व नेता मुकेश के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद विभिन्न निर्देशकों और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। तब से मलयालम फिल्म जगत की किसी हाई प्रोफाइल हस्ती के खिलाफ यह तीसरी प्राथमिकी है।

kerala actor Mukesh

विधायक व एक्टर मुकेश फंसे

मुख्य बातें
  • मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और माकपा विधायक एम. मुकेश के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
  • मुकेश पर एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था
  • बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ बलात्कार के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई
Rape Case Against Actor and leader Mukesh: मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुकेश पर एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

निर्देशकों और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप

उन्होंने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता के तहत इसलिए दर्ज किया गया है, क्योंकि अपराध भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले हुआ था। जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद विभिन्न निर्देशकों और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। तब से मलयालम फिल्म जगत की किसी हाई प्रोफाइल हस्ती के खिलाफ यह तीसरी प्राथमिकी है।

अभिनेता सिद्दीकी भी फंसे

इससे पहले, तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस ने आठ साल पहले एक होटल में एक अभिनेत्री से बलात्कार करने के आरोप में अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था। पहला मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत निर्देशक रंजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज किया गया था। यह शिकायत 2009 की एक घटना के संबंध में की गई है।
अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि निर्देशक ने 2009 में फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम’ में अभिनय के लिए आमंत्रित करने के बाद उसे अनुचित तरीके से छुआ था। इन आरोपों को लेकर रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्दीकी ने भी अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। 2017 में एक अभिनेत्री पर हमले के बाद केरल सरकार द्वारा गठित न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न एवं शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है।

यौन शोषण के आरोपों के बीच वी एस चंद्रशेखरन ने इस्तीफा दिया

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और 'लायर्स कांग्रेस स्टेट कमेटी' के अध्यक्ष वी एस चंद्रशेखरन ने एक अभिनेत्री द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखरन ने अपना त्यागपत्र केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन को सौंपा। केपीसीसी ने कहा, हालिया विवादों के मद्देनजर, एडवोकेट वी.एस. चंद्रशेखरन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केपीसीसी के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और 'लायर्स कांग्रेस स्टेट कमेटी' के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited