Rapid Rail: गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए Noida Airport पहुंचेगी रैपिड रेल, मिली मंजूरी
Rapid Rail Update: रैपिड रेल गाजियाबाद को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगी, ये 72 KM कॉरिडोर लंबा होगा, इस कॉरिडोर पर 16000 करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है।
रैपिड रेल गाजियाबाद को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगी, ये 72 KM कॉरिडोर लंबा होगा
Rapid Rail in Greater Noida West: रैपिड रेल गाजियाबाद को नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से जोड़ेगी, बताया जा रहा है कि ये 72 KM कॉरिडोर लंबा होगा, इस कॉरिडोर पर 16000 करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है यह रैपिड रेल ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर परी चौक से होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी है बताते हैं कि इसे दो फेज में बनाया जाएगा इसकी डीपीआर एनसीआरटीसी बनाएगा गौर हो कि एनसीआरटीसी ही दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।
इससे ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और इसका सीधा फायदा दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा। मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया और एनसीआरटीसी द्वारा तैयार व्यावहारिकता रिपोर्ट को स्वीकृति दी गई, रैपिड रेल परियोजना पर 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार 50 प्रतिशत राज्य सरकार व शेष 30 प्रतिशत राशि प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे।
जानिए इस रैपिड रेल के कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे-
- गाजियाबाद आरआरटीएस
- गाजियाबाद साउथ
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर-4)
- ग्रेटर नोएडा (सेक्टर-2)
- नॉलेज पार्क-5
- सूरजपुर
- परी चौक
- इकोटेक-5
- दनकौर
- यीडा नॉर्थ (सेक्टर-18)
- यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21 और 35)
- नोएडा एयरपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited