भाई के साथ सुषमा स्वराज का 68 साल पुराना फोटो, आप भी कह उठेंगे...वाह

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों भाई-बहन बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। तस्वीर बेहद ही क्लासिक है और सुषमा क्यूट नजर आ रही हैं।

सुषमा स्वराज के बचपन की फोटो (क्रेडिट- indianhistorypics)

@IndiaHistorypic

Sushma Swaraj Rare Photo: दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बचपन की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपका दिल जीत लेगी। इस तस्वीर को @Indiahistorypic ने ट्वीट किया है और ये 1954 में खींची गई है। इसमें सुषमा अपने भाई के साथ छोटी साइकिल में बैठी नजर आ रही हैं।

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों भाई-बहन बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। इसमें 50-60 के दशक का माहौल नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि फोटो किसी स्टूडियो में खींचा गया है। इस फोटो को देखकर आप निश्चित रूप से दिल हार बैठेंगे।

End Of Feed