Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का आज राजस्थान बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर में प्रदर्शनकारी करणी सेना समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर अपना आक्रोश जताया। मेट्रो मास अस्पताल के बाहर प्रदर्शन हुए और मानसरोवर में सड़कें जाम की गईं।

Sukhdev Gogamedi

सुखदेव गोगामेड़ी (फेसबुक)

Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदायों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके आवास पर हुई हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। पुलिस ने कहा कि गोगामेड़ी की उनके घर के लिविंग रूम में तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें से एक हमलावर की भी जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई। जानिए दिनभर का अपडेट-

Rajasthan Bandh Live Updates

जयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात

जयपुर में कई जगहों पर पुलिस तैनात। गोगामेड़ी के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

आगरा रोड हाईवे पर जुटे प्रदर्शनकारी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बस्सी में आगरा रोड हाईवे पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इसेक कारण यहां यातायात प्रभावित हुआ है, कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि गोगामेड़ी का समर्थन करने वाले राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

गार्ड अजीत गंभीर रूप से घायल

गोगामेड़ी पर हुए हमले के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अजीत फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर है। घटना के तुरंत बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली। रोहित गोदारा ने फेसबुक पर बताया कि उनके गिरोह ने करणी सेना प्रमुख की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में लिखा- भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह (गोगामेड़ी) हमारे दुश्मनों की मदद करता था, उन्हें मजबूत करता थ। जहां तक हमारे दुश्मनों की बात है, उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए। हम जल्द ही उनसे भी मिलेंगे। वहीं, जयपुर में प्रदर्शनकारी करणी सेना समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर अपना आक्रोश जताया। मेट्रो मास अस्पताल के बाहर प्रदर्शन हुए और मानसरोवर में सड़कें जाम कर दी गईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited