Uttarakhand Tunnel: दिखने लगा रैट माइनर्स का कमाल, 1.6 मीटर तक पहुंची मैन्युअल ड्रिलिंग, वर्टिकल से भी रेस्क्यू का प्रयास जारी

Uttarakhand Tunnel: उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि 24 रैट माइनर मैनुअल मलबा हटाने के लिए 24 घंटे काम करेंगे। तीन शिफ्ट में काम होगा।

उत्तराखंड की सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मैन्यूअल ड्रिलिंग शुरू

Uttarakhand Tunnel: उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाले के लिए अब मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो गई है। रैट माइनर्स लगातार हाथ से सुरंग में खुदाई करने में जुटे हैं। इनकी मदद में सेना भी लगी हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार अबतर 1.6 मीटर तक की खुदाई हो गई है।

तीन शिफ्ट में काम

उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि 24 रैट माइनर 24 घंटे काम करेंगे। तीन शिफ्ट में काम होगा। हालांकि, अधिकारियों ने बचाव के लिए कोई समय सीमा बताने से इनकार कर दिया। मैनुअल ड्रिलिंग एक धीमी और काफी मेहनत की प्रक्रिया है जिसमें रैट माइनर्स 800 मिमी पाइप के माध्यम से जाएंगे, मैन्युअल रूप से ड्रिल करेंगे और फावड़े द्वारा मलबे को बाहर लाएंगे।
End Of Feed